रामपुर, अक्टूबर 13 -- आरएएन पब्लिक स्कूल की टीम ने भारत विकास परिषद की प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। भाविप के सचिव सपन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार जैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को शाहू झुन्नीलाल धर्मशाला चंदौसी के तत्वाधान में प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। जिसमें क्षेत्र के आरएएन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुमधुर सुरों और देशभक्ति की भावना से उपस्थित सभी दर्शकों और निर्णायकों का दिल जीत लिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम र...