रामपुर, नवम्बर 19 -- रएएन पब्लिक स्कूल में फन फिस्टा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा ने विभिन्न स्टाल लगाए गए। जिसका शिक्षकों ने अवलोकन कर बच्चों के प्रयास की सराहना की। गेम्स स्टाल बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मेहंदी/टैटू स्टाल, फन स्टाल आदि ने भी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं खाने के स्टाल में बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। फन फिस्टा का सबसे बङा आकर्षण लकी ड्रा रहा। जिसमें अवध अरोरा को प्रथम एलईडी स्मार्ट टीवी मिला। द्वितीय पुरस्कार अमलेश सिरोही को साइकिल तथा तृतीय पुरस्कार हर्षित अरोरा को भी साइकिल मिला। इससे पहले विद्यालय के चेयरमैन पूर्व विंग कमांडर एचके राय, मधु राय, विद्यालय के डायरेक्टर मोहित राय, निर्देशिका ...