रामपुर, अगस्त 11 -- आरएएन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के राखी बांधी। साथ ही वहां उनके साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। विद्यालय की प्रशासक निधि राय ने बताया कि शनिवार को वह स्वयं और प्रधानाचार्या भावना भनोट ने विद्यालय के चार छात्र छात्राओं के साथ राष्ट्रपति भवन में प्रवेश किया। यहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनके साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। विद्यार्थी शैली पांडेय, सुभीर सिंह, सिया अग्रवाल, और चैतन्य ने महामहिम राष्ट्रपति को राखी बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी। विद्यालय की प्रशासक ने कहा कि छात्र छात्राओं को राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक प्रांगण में प्रवेश मिलना और इस तरह का आत्मीय अनुभव प्राप्त करना एक सपने के सच होने जैसा लगा। राष्ट्रपति से मिलना विद्...