रामपुर, जुलाई 26 -- आरएएन पब्लिक स्कूल में छात्र संसद के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शुक्रवार को छात्र संसद के चयन में विद्यालय के हर्ष मिश्रा अध्यक्ष तथा शैवी जलहौत्रा अध्यक्षा के रुप में चयनित किए गए। इस संसद के लिए नवनिर्वाचित छात्रों को सैशे तथा बैच लगाकर विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा नौ और दस के 31 मेधावी स्कालर पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने लगातार शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाद में छात्र संसद के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली। इससे पहले विद्यालय प्रबंधक व पूर्व विंग कमांडर एचके राय, मधुराय, डा. एससी त्रिपाठी, विद्यालय के डायरेक्टर मोहित राय, निर्देशिका निधि राय तथा प्रधानाचार्या ममता बि...