रुद्रपुर, अगस्त 10 -- रुद्रपुर। आरएएन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन में रक्षाबंधन मनाया। कक्षा 10 के चार विद्यार्थी शैली पांडेय, सुभीर सिंह, सिया अग्रवाल और चैतन्य विद्यालय की प्रशासक निधि राय एवं प्रधानाचार्य भावना भनोट के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे। वहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ हर्षोल्लास से रक्षाबंधन मनाया। प्रधानाचार्य ने इस अनुभव को सपने के सच होने और विद्यालय के इतिहास का स्वर्णिम क्षण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर विद्यार्थियों को ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की प्रेरणा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...