रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आरएएन किड्स में सोमवार को डांस टैलेंट हंट प्रतियोगिता 'झंकार 2025-26 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर निधि राय एवं एडवाइजर रेखा कर्नाटक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। हेड मिस्ट्रेस गरिमा घई ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता को चार समूहों में विभाजित किया गया, जिनमें बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सीड ग्रुप में मिशिका ठुकराल प्रथम, दिवनूर व आरना बठला द्वितीय और जियांशी बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सैप्लिंग ग्रुप में हितांशी अरोरा प्रथम, सानवी बग्गा व यशश्वी आहूजा द्वितीय और मिष्टी कक्कर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बड ग्रुप में अनायरा तनेजा व हुनर अरोरा प्रथम, परिधि व जपलीन द्वितीय और आद्विक व लक्षिता ने तृतीय स्थान प्राप्त क...