भभुआ, जून 3 -- पथों को ठीक कराने से करीब 223.16 करोड़ आबादी होगी लाभान्वित एक-दूसरे से आपस में जुड़ जाएंगे गांव, सड़कों पर फर्राटे भरेंगे वाहन (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरईओ कैमूर जिले के भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में 109 ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करेगा। इस सड़कों की मरम्मत पर विभाग 223.16 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस बात की जानकारी आरईओ के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए निविदा की प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है। निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिन 109 सड़कों की मरम्मत करनी है उसकी कुल लंबाई 272.4 किलोमीटर है। विभाग द्वारा तैयार किए गए प्राक्कलन के अनुसार इस 109 सड़कों की मरम्मति पर 223.16 क...