बिजनौर, मार्च 22 -- नूरपुर। आरआर स्कूल की दो छात्राएं काजल चौधरी व दिशा वर्मा प्रशिक्षण के बाद सब इंस्पेक्टर बनने पर स्कूल चेयरमैन द्वारा सम्मानित किया गया। शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर की यूनिफॉर्म पहन कर आरआर स्कूल पहुंची पूर्व छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दोनों का स्कूल चेयरमैन डॉ. मनुजेंद्र गुप्ता एवं प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। चेयरमैन डॉ. मनुजेंद्र गुप्ता ने दोनों बेटियों की मेहनत एव लगन से मिली सफलता के प्रति बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन सिद्ध करता है कि मातृशक्ति प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की की ओर अग्रसर है। प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने भी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय की ऒर से मिले सम्मान से दोनों पूर्व छात्राएं भावु...