मुरादाबाद, अगस्त 8 -- आरआरके स्कूल में नर्सरी कक्षा से यूकेजी तक के बच्चों के लिए शु्क्रवार को मानसून डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने बरसाती, छाते आदि का उपयोग किया और हरे भरे ग्राउंड में खूब घूमे। प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने कहा कि वर्षा हर किसी को प्रिय होती है किंतु बच्चों को यह अलग ही आनंद देती है। इस अवसर पर सुजाता, जया, चन्द्रा, तरुणा, नेहा, रतिका, कविता, ज्योति आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...