मिर्जापुर, जुलाई 10 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव ने बुधवार को विकास खंड के पांच ग्राम पंचायतों में आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। आरआरसी सेण्टर का निर्माण अधूरा पाये जाने पर संबंधित ग्राम सचिव को नोटिस जारी की। ग्राम पंचायत उल्होपुर में आरआरसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान आने- जाने के लिए रास्ता नहीं होने एवं बिजली नहीं रहने पर नाराजगी जताई। भुइली गांव में आरआरसी केंद्र के निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। उन्होने ग्राम सचिव राजा प्रसाद को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में बंद होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जल्द से जल्द संचालन कराया जाए। ग्राम पंचायत भाईपुर कला में निरीक्षण के दौरान आरआरसी केंद्र का संचालन पाया गया। केंद्र पर बिजली एवं पानी नहीं होने पर दो दिनों के भीतर व्यवस्था कराने को ग्राम सचिव को ...