मिर्जापुर, दिसम्बर 9 -- जमालपुर। थाना क्षेत्र के जफरपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव केशवपुर में बने आरआरसी सेंटर में घुसकर रविवार देर रात अराजकतत्वों ने तोड़-फोड़ करने के बाद आग लगा दी। घटना में आरआरसी सेंटर में रखा कूड़ा, प्लास्टिक की पन्नी और बोतल जलकर राख हो गया। वहीं, कूड़ा के जलने हुए धुएं के कारण गांव के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों को सांस लेने में भारी परेशानी हुई। वहीं, आराजकतत्वों ने शौचालय में लगे दरवाजे को पत्थर से कूंच कर क्षतिग्रस्त कर दिए। सोमवार सुबह ग्राम प्रधान आनंद पटेल जब आरआरसी सेंटर पहुंचे तो तोड़फोड़ और आग लगाए जाने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...