फतेहपुर, मई 12 -- फतेहपुर। गांव को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने में आरआरसी सेंटर से लेकर अनेक कदम उठाए गए। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। कूड़ा एकत्र करने के लिए रखी गई डस्टबिन और सड़कों में फैली गंदगी हकीकत को बयां कर रही हैं। तमाम स्थानों में कई दिनों से फैले कूड़ा कचरा से उठने वाली दुर्गंध के बीच ग्रामीण नाक दबा कर निकलने को मजबूर हो रहे है। वहीं गंदगी से संक्रामक बीमारियों का भी अंदेशा बना हुआ है। जनपद की 13 ब्लॉकों के 816 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 542 स्थानों पर आरआरसी सेंटर व नाडेप कंपोस्ट का निर्माण कराकर गांव को साफ सुथरा बनाने की ओर कदम बढ़ाया गया था। साथ ही डस्टबिन, ई रिक्शा से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और जागरूकता का भी प्लान बनाया लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ग्रामीण तो कुछ हद तक जागरूक हो गए लेकिन जिम्मेदार ...