कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज। गांवों को साफ सुथरा एवं अपशिष्ट से खाद बनाने के मकसद से लाखों रुपये खर्च कर ग्राम पंचायतों में बनाए गए आरआरसी सेंटर बेमकसद साबित हैं। अधिकर सेंटर में कूड़े का तिनका भी नहीं डाला गया। पंचायत सफाई कर्मी कूड़ा को सेंटर में न डालकर इधर उधर डम्प कर रहे हैं। जिससे स्वच्छता अभियान को पलीता तो लग ही रहा साथ में आरसीसी सेंटर भी मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। शुक्रवार को आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' ने जिले के कई आरसीसी सेंटरों की पड़ताल की तो हकीकत सामने आई। नगर पंचायत समधन ने करीब एक दशक पहले कचरा डंप करने के लिए जीटी रोड इस्माइलपुर के समीप एक स्थान बनाया था। इस स्थान पर कस्बे का कचरा इकट्ठा करके डंप किया जाता था। लेकिन पिछले करीब चार साल पहले यहां कूड़ा कचरा निस्तारण के लिए एमआरएफ केंद्र की स्थापना की गई। एमआरएफ सेंटर में क...