मिर्जापुर, जुलाई 24 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बुधवार को सीटी ब्लाक के अर्जुनपुर पाठक एवं पटेहरा ब्लाक के बहुती पंचायत भवनों पर किए गए पौधरोपण,आरआरसी केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पाठक के पंचायत सहायक को निर्देशित को लगाए गए पौधों का स्थल वार रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही इसके पश्चात वित्तीय वर्ष 2025- 26 में चयनित पंचायत भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल,सामुदायिक शौचालय निरीक्षण किया गया संचालन के निर्देश दिए गए। आरआरसी संचालित नहीं होने पर सचिव प्रभात शुक्ला का एक माह का वेतन अदेय किया गया। संचारी अभियान में कार्य न करने पर सफाई कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोका गया। आरआरसी पूर्ण न करने एवं निर्माण कार्य में रुचि न लेने के कारण चेतावनी निर्गत करते हुए पंचायत भवन की धन...