कौशाम्बी, जून 10 -- मूरतगंज के दो पंचायत सचिवों का डीपीआरओ ने जून माह का वेतन रोक दिया है। आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य अधूरा होने पर यह कार्रवाई की जाएगी। शर्त रखी गई है कि जब तक सेंटर का निर्माण पूरा नहीं होगा, तब तक उनको जून माह का वेतन नहीं मिलेगा। स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं को लेकर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मातहत अधिकारियों पर शिकंजा कस रखा है। इसकी लगातार समीक्षा भी की जा रही है। तीन जून को समीक्षा की गई तो पता चला कि मूरतगंज ब्लाक के लोहरा व सोखदा में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य अधूरा है। यही हाल पकसराई गांव का था। छत का निर्माण तक नहीं हो सका था। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को दोबारा समीक्षा की तो एक प्रतिशत की प्रगति नहीं थी। इससे डीपीआरओ खफा हो गए। डीपीआरओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोहरा व सोखदा के पंचायत सचिव अनिल...