उन्नाव, मई 2 -- बिछिया। गांवों को स्वच्छ रखने के लिए कूड़ा निस्तारण केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन ब्लॉक कर्मियों की शिथिलता के कारण अभी इनकी शुरुआत नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों में रोष है। ब्लॉक के गांव बड़ौरा व जमुका में निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जो आज भी आधा अधूरा पड़ा है। शासन ने गांवों की साफ सफाई व कचड़ा मुक्त रखने के लिए कूड़ा निस्तारण केन्द्र का निर्माण बनाने के आदेश दिए थे। जिसके लिए सरकार ने ग्राम सभाओं के खातों में पूरा पैसा भेज दिया लेकिन कर्मचारियों के लापरवाही के चलते इनका निर्माण धीमीगति से कराया गया। उसके साथ साथ आधा अधूरा करा कर छोड़ दिया गया। जिसके कारण सरकार का उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। बड़ौरा व जमुका के लोग ग्राम विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। आरआरसी सेंटरो का निर्माण पूर्ण न...