पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्मित आरआरसी के नियमित संचालन करने में लापरवाही पाए जाने पर विकास खंड बिलसंडा के दस ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी सचिवों को तीन दिन के अंदर साक्ष्यों समेत स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायतों में आरआरसी, वर्मी कंपोस्ट, नाडेप, कचरापात्र, प्लास्टिक बैंक, फिल्टर चैंबर, सोक पिट आदि का निर्माण मानक अनुसार कराने के बाद नियमित रूप से संचालन और देखभाल करने के निर्देश दिए गए थे। मगर ग्राम पंचायतों में आरआरसी के नियमित संचालन न होने की जानकारी मिली। इस पर डीपीआरओ रोहित भारती ने विकास खंड बिलसंडा के दस ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है, जिसमें ग्राम पंचायत सचिव प्रवीन मौर्य, ग्राम पंचायत सचिव रोहित कुमा...