पीलीभीत, नवम्बर 7 -- एसबीएम-जी योजना के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम पंचायतों में बनवाए गए आरआरसी के नियमित रूप से संचालन न कराए जाने पर बीसलपुर क्षेत्र के दस ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। डीपीआरओ ने तीन दिन के अंदर सभी साक्ष्यों समेत अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायतों में आरआरसी का निर्माण कराया गया, लेकिन नियमित रूप से संचालित नहीं हो पा रहे हैं। इनका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ओएसआर की धनराशि खाते में जमा नहीं कराई जा रही है। आरआरसी का संचालन नहीं होने पर डीपीआरओ रोहित भारती ने कड़ी नाराजगी जताते हुए बीसलपुर क्षेत्र के दस ग्राम पंचायतों के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...