कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने उदयन सभागार में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक की। इस दौरान उन्होंने जरूरी निर्देश मिशन से जुड़े जिम्मेदारों को दिया। बैठक में उन्होने स्वच्छ भारत मिशन फेज-02 अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियां को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त के हस्तान्तरण की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को और प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड चायल, सिराथू एवं कड़ा में एमआईएस में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर सहायक विकास अधिकारियों (पं.) को प्रगति लाने तथा व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कार्यों में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से जिले में स्थापित आरआरसी़ की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रत्येक आरआरसी़ की ...