कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। चार ब्लॉकों के पांच ग्राम प्रधानों व सचिवों द्वारा आरआसी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी इन पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने सम्बंधित गांवों के प्रधानों व सचिवों को अंतिम नोटिस चेतावनी जारी किया है। हिदायत दिया कि आरआरसी निर्माण जल्द पूरा नहीं किया गया तो उनकी ग्रामसभा का खाता संचालन बंद करा दिया जाएगा। विकास खंड मंझनपुर के बरलहा, मूरतगंज के पकसराई, सरसवां के गौरातफारिक व सिराथू के खनवारी व रघुनाथपुर में आरआरसी का निर्माण कार्य सम्बंधित सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा पूरा नहीं कराया जा रहा है। इसके बाद बार-बार डीपीआरओ द्वारा निर्देश दिये जा रहे हैं पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। इससे मॉडल गांव के रूप म...