भदोही, फरवरी 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जमीन उपलब्ध होने के बावजूद आरआरसी निर्माण शुरू न होने पर डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने 46 सचिवों को नोटिस जारी कर दी है। शीघ्र ही निर्माण शुरू कराने के साथ फोटो ग्रुप पर नहीं भेजा गया तो मनमानी करने वाले सचिवों और ग्राम प्रधानों पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। नोटिस मिलते ही सचिवों में हड़कंप मच गया है। पूर्व में सीडीओ द्वारा समीक्षा बैठक में शत-प्रतिशत आरआरसी निर्माण कार्य शुरू कराने को निर्देशित किया जा चुका है। बावजूद इसके संज्ञान में लेकर निर्माण न शुरू होने पर नोटिस जारी कर दी गई है। कुल 46 में 34 नोटिस सिर्फ औराई ब्लाक के सचिवों को जारी हुई है। आरआरसी निर्माण को लेकर औराई ब्लाक में अत्यधिक लापरवाही बरतने का मामला संज्ञान में आया है। डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फे...