लातेहार, जून 11 -- चंदवा, प्रतिनिधि। हाई स्कूल खेल स्टेडियम में चल रहे स्व. प्रभाकर मिश्रा दिवा रात्रि कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार की रात्रि समापन हो गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आरआरसी और कमांडो क्लब चंदवा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कमांडो क्लब ने निर्धारित दस ओवरों में 99 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआरसी की टीम महज 57 रनों पर ढेर हो गई। कमांडो ने फाइनल मुकाबला 42 रन से जीत कर स्व़ प्रभाकर मिश्रा मेमो कप पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व दीप प्रज्वलित व स्व़ प्रभाकर मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात आतिशबाजी के साथ फाइनल मुकाबले का आगाज किया गया। फाइनल मैच में लेपा को मैन ऑफ द मैच व अशफाक खान को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं बेस्ट बॉलर भोला व बेस्ट बैट्स मैन अनुप को चुना गया। अंपायर ...