कन्नौज, फरवरी 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय सभागार में हुई बैठक के दौरान पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाह सचिवों को फटकार लगाते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। खंड विकास अधिकारी दीपांकर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की के दौरान 43 के सापेक्ष 40 पूर्ण पाए गए। ऐसे में शेष अपूर्ण आवासों का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम आवास 301 के सापेक्ष 251 पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष आवास फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आवासों के सर्वे के कार्य गति लाने के साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूरा करने की बात कही गई है। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए खेल के मैदान का कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। राशन की दु...