कन्नौज, अप्रैल 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड मुख्यालय सभागार में आयोजित हुई बैठक में पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक से अनुस्थित रहने पर तकनीकी सहायक का एक दिन का वेतन अवरुद्ध किए जाने की कार्रवाई की गई है। वहीं बीडीओ ने ग्राम पंचायतों मे बनकर तैयार हो चुके आरआरसी केंद्रों के विधिवत संचालित किए जाने के निर्देश दिए। ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आवासों के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के सचिवों को निर्देश दिए। इसके साथ ही नियमानुसार आवास मस्टर रोल निर्गत किए जाने के कंप्यूटर आपरेशन विनय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कहा कि शेष बचे आठ खेल के मैदान का भी कार्य शीघ्र प...