भदोही, नवम्बर 20 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के निर्देशन में गुरुवार को जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने अधिकारियों संग ली। इसमें ग्रामीण अंचलों में आरआरसी का संचालन होने केसाथ ही शत-प्रतिशत शौचालय का उपयोग कराने पर बल दिया गया। स्वच्छता अभियान को लेकर सदैव गंभीर रहने को निर्देशित किए। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा प्रगति पर विचार, ग्रामों में आरआरसी निर्माण की स्थिति, आरआर संचालन की स्थिति, मॉडल ग्राम के विभिन्न स्तरों की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति का विवरण, जिले के ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय में नियुक्त केयरटेकर की स्थिति आदि की गहन समीक्षा की गई। सीडीओ समस्त बीडीओ को निर्देशित किए कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के सभी अभियानों, कार्यक्रमों को स...