कौशाम्बी, दिसम्बर 4 -- डीएम डॉ. अमित पाल ने गुरुवार को सम्राट उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के साथ-साथ जिले की ग्रामसभाओं बने आरआरसी की सक्रियता पर विशेष रूप से फोकस किया। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त के हस्तांतरण की जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद जिला पंचायतराज अधिकारी को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष शौचालय निर्माण में और प्रगति लाने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर सहायक विकास अधिकारी (पं.) सरसवा का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए सभी सहायक विकास अधिकारियों (पं.) को व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला पंच...