प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज ने पैरामेडिकल भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें सफल अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक सूचीबद्ध किए गए हैं। अब इन सभी का दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण होगा। वर्ष 2024 की इस भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा 28 से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित हुई थी। प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए चयनित उम्मीदवारों में नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के 22, फील्ड वर्कर का एक, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड-III के चार, फार्मासिस्ट के आठ, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड-II का एक और लैबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड-II के चार पद शामिल हैं। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने बताया कि डीवी के लिए ई-कॉल लेटर ईमेल और एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को ...