प्रयागराज, अगस्त 20 -- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज ने वर्ष 2024 में शुरू की गई टेक्नीशियन ग्रेड-तृतीय भर्ती प्रक्रिया का दूसरा पैनल जारी कर दिया है। यह पैनल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है। जारी पैनल में ब्लैकस्मिथ, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फिटर, सिग्नल एंड टेलीकॉम, ट्रैक मशीन और वेल्डर समेत कई श्रेणियों के लिए कुल 43 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। ये उम्मीदवार उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) और उत्तर रेलवे (एनआर) के लिए चुने गए हैं। आरआरबी ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों के रोल नंबर मेरिट, समुदाय और पद वरीयता के आधार पर व्यवस्थित किए गए हैं। वहीं, जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों या मेडिकल फिटनेस में कमी पाई गई है, उनके परिणाम रोक दिए गए हैं। समान अंक लाने वाले उम्मीद...