प्रयागराज, अगस्त 5 -- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की ओर से जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2024 के तहत दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। कुल 403 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है, जिन्हें 29 अगस्त तक अलग-अलग दिनों में ग्रुपवार दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। आरआरबी ने प्रतिदिन औसतन 45 अभ्यर्थियों का शेड्यूल तय किया है, हालांकि 29 अगस्त को यह संख्या 43 होगी। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उनके दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी लाने होंगे। यह प्रक्रिया जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जा रही है। दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbald.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है। आरआरबी प्रयागराज के...