आरा, मई 27 -- -शव का परिजन और ग्रामीण कर रहे इंतजार, आज दाह संस्कार -जवान के गांव जहनपुर और ससुराल पिपरा में गमगीन माहौल कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर प्रखंड के चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। सोमवार की शाम जहनपुर निवासी राम लड्डू सिंह के 28 वर्षीय पुत्र आरआरबी जवान सुधीर की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर जैसे ही घरवालों को मिली, तो एकाएक चीख-पुकार शुरू हो गई। सुधीर पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में इंडिया रिजर्व बटालियन दो में बतौर जवान तैनात थे और ड्यूटी पूरी करने के बाद वह कैंप से मुसाबनी के शास्त्रीनगर स्थित अपने घर जा रहे थे। घर जाने के क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी साइकिल में टक्कर मारी, जिससे वह गिर पड़े और उसी क्रम में ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। सिर कुचल जाने से उक्त जवान की मौत घटनास...