प्रयागराज, अगस्त 9 -- प्रयागराज। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज द्वारा आयोजित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के 26 केंद्रों पर संपन्न हुई। दूसरे दिन पहली पाली में 10,840 अभ्यर्थियों में से 4,700 (43.36 प्रतिशत) उपस्थित हुए, जबकि 6,140 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 10,840 अभ्यर्थियों में से 6,155 ने परीक्षा छोड़ दी और मात्र 4,685 (43.21 प्रतिशत) उपस्थित हुए। वहीं, तीसरी पाली में 10,840 अभ्यर्थियों में से परीक्षा देने के लिए 4,664 (43.02 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, 6176 अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर आठ अगस्त को तीनों पालियों में 32,520 अभ्यर्थियों में से 18,471 (लगभग 56.79%) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कम उपस्थिति की प्रवृत्ति पहले दिन की तरह ही रही।...