गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता पहले जहां आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) चेयरमैन बनने के लिए होड़ मची रहती थी, वहीं, अब यह कुर्सी कांटों भरा ताज साबित हो रही है। इस अहम पद पर आसीन होने के लिए अब अफसर इच्छा ही नहीं जता रहे। पूर्व आरआरबी चेयरमैन नुरुद्दीन अंसारी के निलंबित होने के बाद से चार बार इस पद पर तैनाती के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है लेकिन किसी भी समकक्ष अधिकारी ने आवेदन नहीं किया। इसके चलते करीब 15 महीने से इस पद पर किसी अफसर की स्थाई तैनाती नहीं हुई। ग्रुप सी में भर्ती के लिए सबसे अहम माने जाने वाला आरआरबी चेयरमैन का पद अब भी प्रभारी से चल रहा है। जानकारों के अनुसार, लगातार तीन बार आरआरबी के चेयरमैन पर कार्रवाई और यहां हो रही गड़बड़ियों को देखते हुए अफसर इस पद पर आने से कतरा रहे हैं। जनवरी 2025 से अब तक चार बार निकली अ...