रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की रियल एस्टेट, मास्टर प्लान और अर्बन डेवलपमेंट उप समिति की गुरुवार को संयुक्त बैठक हुई। चैंबर भवन में हुई इस बैठक में उप समिति चेयरमैन अंचल किंगर ने कहा कि आरआरडीए से नक्शा पास की प्रक्रिया बाधित होने से रियल एस्टेट सेक्टर में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है, जिस पर सरकार को तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे निर्माण उद्योग और निवेश वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने जल्द ही चैंबर और क्रेडाई की संयुक्त पहल से रियल एस्टेट एक्सपो लगाने की बात कही। इसके अलावा बैठक में सदस्यों ने कहा कि रांची मास्टर प्लान-2037 एवं बिल्डिंग बायलॉज-2016 के कुछ प्रावधानों में संशोधन की आवश्यकता है। उप समिति के चेयरमैन विकास मोदी ने कहा कि मास्टर ...