मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- आरआरके विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र वंश बिश्नोई ने सीबीएसई नेशनल जूडो चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता संत इशहर सिंह जी महाराज अकादमी, श्रीगंगा नगर, राजस्थान में हुई।आरआरके स्कूल के छात्र वंश बिश्नोई का मुकाबला आधारशिला विद्यालय-सोनीपत, हरियाणा के खिलाड़ी छात्र तारकश उजेनवाल से था। वंश बिश्नोई ने 90 किलोग्राम से ऊपर के भार में तारकश को हराकर कांस्य पदक पर अपनी पकड़ बनाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने कहा कि वंश ने कांस्य पदक जीतकर अपने साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधक सलिल कोठीवाल व डायरेक्टर केके मिश्रा ने वंश बिश्नोई को नगद पुरस्कार देकर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...