मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर जंक्शन के रेलवे रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) से पश्चिम एक बरगद के पेड़ से लटकता एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर वहां आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना पर रेल डीएसपी रोशन कुमार गुप्ता व जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया। एफएसएल जांच के बाद शव को पेड़ से उतारा गया। जमीन से करीब 25 फीट की ऊंचाई पर शव लटका था। पेड़ से शव को उतारने के बाद पंचनामा किया गया। उसकी तलाशी ली गई, लेकिन कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। इससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। उसकी पहचान के लिए तस्वीर को पुलिस ने विभिन्न सोशल मीडिया प्ले...