अमरोहा, सितम्बर 25 -- मंडी धनौरा। 69वीं प्रदेश स्तरीय विद्यालयी वालीबाल प्रतियोगिता आजमगढ़ में 18 से 20 सितंबर तक आयोजित हुई थी। इसमें 14 वर्ष आयु वर्ग में स्थानीय राष्ट्रीय इंटर कॉलेज की छात्रा संध्या व पारूल का चयन हुआ है जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग में दीपा, भावना व हिमांशी का चयन किया गया है। छात्राओं ने प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भी चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। बुधवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सभी को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य सुधाकर सिंह ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रबंधक आशु सिंघल, अंकुर सिंघल, पल्लवी सिंघल, विकास गंगवार, अवलोक मोहन, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...