रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर। भगवानपुर स्थित आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में 'खेलों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग' विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार हुआ। मुख्य वक्ता डॉ. राजीव कुमार तोमर ने कहा कि नशा खेल भावना, स्वास्थ्य और करियर तीनों को नष्ट करता है। संस्थान के चेयरमैन अतुल बंसल, प्रेसिडेंट नैन्सी बंसल व प्राचार्य एएन वर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के मानसिक और नैतिक विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में फार्मेसी डायरेक्टर डॉ. राजीव कुमार तोमर, प्राचार्य प्रेम प्रकाश, इंजीनियरिंग हेड सचिन कुमार आदि सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...