रुडकी, सितम्बर 10 -- रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान में तकनीकी नवाचार सीखने के अवसर और उद्योग से जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देष्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानिदेशक डॉ. एमजे निगम, निदेशक डा पराग जैन ने की। उन्होंने कहा कि गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों को कनेक्ट, लर्न और ग्रो के सिद्धांतों पर आधारित विभिन्न प्रशिक्षण, वर्कशॉप और प्रोजेक्ट के अवसर प्रदान किए जाएंगे। जिससे वह तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सके। मैनेजमेंट ट्रस्टीज नमन बंसल एवं यश अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को इस तरह के कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहिए। इस क्लब में डीन ऐकेडमिक गौरव चतुर्वेदी, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार, डीन आर एंड...