रुद्रपुर, अगस्त 16 -- रुद्रपुर। आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग में तीन दिवसीय एचपीसीएल व यूवी स्पेक्ट्रोस्कोपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ परवेज अख्तर (मैक्समेड लाइफ साइंस) ने लाइव डेमो के जरिए उपकरणों के संचालन, रखरखाव और डेटा एनालिसिस की जानकारी दी। प्रिंसिपल ने कहा कि ऐसे तकनीकी कार्यक्रम विद्यार्थियों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करते हैं। समापन सत्र में चेयरमैन अतुल बंसल ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...