कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामगोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज, कोडरमा के आरआईटी (रूबी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) के बीटेक सिविल इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र अमृत आनंद का चयन देश की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी सीमेंट (बिरला व्हाइट) में टेरिटरी टेक्निकल सर्विस एग्जीक्यूटिव पद पर हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के असिस्टेंट टीपीओ प्रो. चमन प्रकाश ने बताया कि यह कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव कुल चार चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें एक लिखित परीक्षा, दो तकनीकी साक्षात्कार तथा एक एचआर साक्षात्कार शामिल था। प्रशिक्षण अवधि में पाँच लाख रुपये वार्षिक वेतन मिलेगा, जो प्रशिक्षण के बाद 5.50 लाख रुपये प्रति वर्ष हो जाएगा। कॉलेज के निदेशक डॉ. विशाल कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र अमृत आनंद को उज्ज्वल भविष...