कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया निवासी और रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआईटी) के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र अदनान मलिक ने कॉलेज प्लेसमेंट ड्राइव में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। अदनान का चयन छह से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है, जिससे कॉलेज और उनके परिवार में हर्ष की लहर है। अदनान को एडटेक कंपनी कोरीज़ो में 6.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति मिली है, जो इस सत्र का सर्वाधिक पैकेज माना जा रहा है। इसके अलावा वे स्कोप टी एंड एम लिमिटेड, टाटा ईवी, लक्ष्मी अग्नि कंपोनेंट्स लिमिटेड, फ्यूजन बिजनेस सोल्यूशन लिमिटेड, और भांजू लिमिटेड जैसी कंपनियों में भी चयनित हुए हैं। आरआईटी के सहायक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी (टीपीओ) प्रो. चमन प्रकाश ने कहा कि प्लेसमेंट सेल छात्रों को अधिकतम अवसर देने के लिए नि...