आदित्यपुर, दिसम्बर 25 -- आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईटी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पश्चिम बंगाल नंबर की कार (डब्लूबी 40 एटी 8088) एमआईजी स्थित शिव हनुमान मंदिर से कुछ दूरी आगे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आगामी 29 दिसंबर को एनआईटी जमशेदपुर में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था में जुटा हुआ है। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से उठाकर थाना में जब्त कर लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है ...