देहरादून, जून 17 -- देहरादून। आरआईएमसी के पास बुजुर्ग की मौत मामले में कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कैंट कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि आर्यन कुमार निवासी नींबूवाला, गढ़ी कैंट ने शिकायत दी। बताया कि बीते 18 मई को सुबह सात बजे उनके पिता विजय कुमार उम्र 57 वर्ष घर से सब्जी लेने के लिए निकले। सुबह करीब आठ बजे कैनाल रोड पर आरआईएमसी गेट के पास सड़क क्रास करते हुए उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन चालक फरार हो गया। विजय कुमार को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिवार ने उनकी क्रिया-कर्म को पूरा किया। तब सोमवार को कैंट कोतवाली में शिकायत की। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि आरोपी वाहन चालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...