देहरादून, नवम्बर 20 -- आरंभ स्कूल-4 द बिगिनिंग का वार्षिक उत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय की कार्यकारी निदेशक तवलीन कौर ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय की ओर से वर्षभर की उपलब्धियों, अकादमिक प्रगति, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों तथा सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़े कार्यों की भी प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में प्राचार्य की ओर से घोषणा की गई कि विद्यालय आगामी सत्रों में अपनी कक्षाओं का विस्तार करते हुए 12 वीं कक्षा तक उन्नत शैक्षणिक सुविधाओं की दिशा में कार्य कर रहा है। कार्यकारी निदेशक तवलीन कौर, प्रबंध निदेशक जीडीएस वार्ने द्वारा प्रतिभागी व मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र एव...