बोकारो, दिसम्बर 12 -- गुरुवार को बारी कोऑपरेटिव स्थित आरंभ प्ले स्कूल के बच्चों के बीच वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन हुआ। खेल उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरएस पब्लिक स्कूल के निदेशक आरएल यादव, चेयरमेन रमिता यादव व अन्य ने किया। कहा कि बच्चों को खेल-खेल में कई शिक्षा दी जाती है। वहीं खेल के दौरान बच्चों का उत्साह चरम पर होता है। इससे उनके बीच नेतृत्व क्षमा के साथ एकजुट रहकर बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। खेल प्रतियोगिता के दौरान दौड़, रस्सी कूद, म्यूजिकल चेयर आदि में बच्चो ने हिस्सा लिया। स्कूल के निदेशक सोना यादव ने बताया कि खेल उत्सव में बच्चो के साथ अभिभावको को भी शामिल किया गया था। खेल समारोह के अंत में सभी विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...