उरई, नवम्बर 10 -- कदौरा। पांच वर्ष पूर्व कदौरा थाने में तैनात रहे सिपाही राजकिशोर भदोरिया के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला तो दर्ज हो गया है और अब जांच का सामना कर रहे एक दरोगा व दो अन्य सिपाही पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है। वही भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इस कार्यवाही से पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया है । गौरतलब है की कालपी निवासी वीरेंद्र यादव ने 20 जून 2020 को पुलिस उपाधिक्षक भ्र्ष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ को एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमे कदौरा थाने मे तैनात एक दरोगा व एक नामजद सिपाही राजकिशोर भदौरिया निवासी ग्राम नारायन थाना जसपुरा जिला बाँदा व दो अन्य सिपाहियों पर आरोप लगाया था कि उक्त लोगों ने भर्ष्टाचार करके अपनी सम्पत्ति बड़े पैमाने पर एकत्र कर ली है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन झाँसी के शादा...