हाथरस, अगस्त 1 -- हाथरस, कार्यालय संवाददाता। सादाबाद के पूर्व चेयरमैन व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी भाजुदीन के खिलाफ लखनऊ में आय से अधि सम्पति के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। भाजुनदीन ने अपने पद पर रहते हुए आय से अधिक सम्पति अर्जित कर ली। वर्ष 2020 से उनके खिलाफ जांच चल रही थी। सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के करीबी पूर्व चेयरमैन् चौधरी भाजुदीन के खिलाफ लखनऊ के सेक्टर सतर्कता थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। निरीक्षक सिंचाई प्रकोष्ठ रतन लाल कनौजिया निवासी गांव व पोस्ट शाहशाहपुर रोहनिया वरुणा कमिश्नरेट वाराणसी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि सर्तकता अनुभाग के वर्ष 2014 के आदेश के अनुसार 18 अगस्त 2020 को भाजुदीन तत्कालीन अध्यक्ष नगर पंचायत सादाबाद के विरुद्व परिसम्पति खुली जांच के आदेश उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान को दिए गये। खुली जांच की...