भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भवन निर्माण विभाग (विद्युत कार्य) में कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार के जीरोमाइल रानी तालाब स्थित आवास पर बुधवार को निगरानी की टीम ने छापेमारी की। प्रणव कुमार दरभंगा में पदस्थापित हैं और भागलपुर का अतिरिक्त प्रभार उनके पास है। बुधवार की सुबह ही निगरानी की टीम डीएसपी लव कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम छापेमारी के लिए पहुंच गई। लगभग छह घंटे तक छापेमारी में निगरानी की टीम को जमीन और वित्तीय लेनदेन से संबंधित कागजी दस्तावेज मिले। निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता की पत्नी से भी काफी देर तक पूछताछ की। उनसे आलमारी की चाबी ली गई और दस्तावेज खंगाले गए। जब्त किए गए दस्तावेज के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स भी अपने साथ ले गई। छापेमारी के दौरान लोकल पुलिस की मदद ली गई। उस दौरान पुलिस पदाधिकारी ...