प्रयागराज, नवम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश जल निगम निर्माण खंड प्रयागराज में लंबे समय तक तैनात रहे कार्यवाहक अधिशासी अभियंता घनश्याम द्विवेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा सतर्कता अधिष्ठान के सीआई सेक्टर निरीक्षक हंसलाल यादव की तहरीर पर उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के थाना लखनऊ सेक्टर में 13 नवंबर को दर्ज किया गया। तहरीर के मुताबिक उत्तर प्रदेश सतर्कता अनुभाग-एक ने 24 जून 2022 को मालवीय नगर जार्जटाउन निवासी घनश्याम द्विवेदी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था। जांचोपरांत 31 जुलाई 2025 को रिपोर्ट शासन को भेज दी गई थी। जांच में पाया गया कि निर्धारित अवधि में घनश्याम द्विवेदी ने अपनी आय के समस्त ज्ञात वैध स्रोतों से कुल 74 लाख 11 हजार 961 रुपये अर्जित किए। इसी अवधि में उन्होंने कुल 84 लाख 37 हजार 213 रुपय...