दुमका, अक्टूबर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। पंचम राज्य वित्त आयोग की टीम ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष एपी सिंह ने की। बैठक में जेएसएलपीएस, कल्याण विभाग, मनरेगा, पंचायती राज, जिला परिषद तथा नगर परिषद से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम आयोग के अध्यक्ष ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्हें बताया गया कि जिले में दीदी की दुकान सहित महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रभावी पहल की जा रही है। इस पर आयोग के अध्यक्ष एपी सिंह ने कहा कि महिलाओं को ऐसे कार्यों से जोड़ा जाए, जिससे उनकी आय में निरंतर वृद्धि हो तथा उन्हें नए रोजगार अवसर प्राप्त हों। कल्याण विभाग की समीक्षा ...